
*** एक
JAKHMI
DIL ****
हमने भी कभी प्यार किया था...
थोड़ा नहीं बेशुमार किया था...
दिल टूट कर रह गया तब
जब कहा उसने.... की अरे...
मैंने तो मजाक किया था...|
हमने कांटों को भी नरमी से छुआ है
लोग बेदर्द हैं फूलों को मसल देते हैं,
कौन देता है उम्र भर का साथ...,
कुछ फैसले सिर्फ आंखों से होते हैं,
दिल के फासले दो बातों से होते हैं,
कोई लाख भुलाने की कोशिश करे पर...
उस वक्त दिल कितना मजबूर होता है,
जब कोई किसी की यादों में होता है,
प्यार क्या चीज है पता तब चलता है,
जब कोई निगाहों से बहुत दूर होता है|
दीवानों की महफिल में बात चली एक दीवाने की ,
चाहत की शम्मा से जलने वाले एक परवाने की..
मैंने सोचा की कौन होगा यह सिरफिरा...
देखा तो उंगली मेरी तरफ थी सारे जमाने की|
दिल ए दर्द में कोई मौसम प्यारा नहीं होता,
दिल हो प्यासा तो पानी से गुजारा नहीं होता,
कोई देखें तो दर्द ए दिल की बेवसी को ....,
हम सबके हो पाते गर कोई हमारा भी होता|
हर अश्क का मतलब गम नहीं होता...
दूरी बढ़ने से प्यार कम नहीं होता...
वक्त बे वक्त हो जाती हैं आंखें नम,
क्योंकि यादों का कोई मौसम नहीं होता|
गर दर्द से दोस्ती हो जाएगी यारों...,
जिंदगी बेदर्द हो जाएगी यारों...,
गमो में भी मुखड़े पर मुस्कान रखना...,
ग़मों में भी ज़िंदगी आसान हो जाएगी यारों|
...फिर मिलेंगे दोस्तों !
- BY SK.gangwar
TAKE An TARGET RACE...
GOD BLESS YOU.
नोट : नया पोस्ट जल्द किया जायेगा | हमारी नयी दिलकश पोस्ट को तुरंत पाने के लिए blog पर sign up करें | .... blog की सारी सामग्री जनसेवा में निशुल्क समर्पित है....
visit करके हमारा उत्साह बढ़ाने के लिए आपका बहुत - बहुत धन्यवाद |
keep smile.
जय हिन्द || वन्देमातरम् ||
visit करके हमारा उत्साह बढ़ाने के लिए आपका बहुत - बहुत धन्यवाद |
keep smile.
जय हिन्द || वन्देमातरम् ||