'' अपनों का प्यार '' ,,,,-
👄👄💫💥😍😍😅👀❤✌✌☺☝😉
💜💚💛💜💘💝💏💑👫👪👄👄
चाणक्य जी का कथन ....
मतलब साफ़ है दोस्तों ! आपके कर्म ही आपके सुख दुःख का मुख्य कारण होते हैं | इसलिए ऐसे कर्मों को करो कि आपकी ख़ूबसूरती के पीछे भागना छोड़ो और खुद को एक ख़ूबसूरत और लोकहितकारी pesonality बनाना चालू कर दो | दुनिया की सारी खुशियाँ आपके क़दमों में बिछ जाएँगी | इस बात का विस्वास भले ही आपको आये या ना आये पर इस बात को आजमायें ज़रूर....और अपने अपने अनुभव हमें भी लिख भेजें |
कथन का प्रमाण :-
कहाँ से सीखें हुनर, उसे मनाने का ...
कोई जबाव नहीं था, उसके रूठ जाने का |
मोहब्बत में सजा मुझे ही मिलनी थी ,
समाधान में लगता है समय भी महान,
आइये जानते हैं कैसे हुआ एक समाधान :-
मन की गलतफहमियों को दिलो - जान से मिटा जा
मेरे यार बस एक बार वापस लौट कर आजा ||
ज़िंदगी की मेले में अकेले न चल ,
मत भूल य़ार ज़िन्दा हैं तेरे,
......साथ - साथ चल |
चोट लगी है उसको, दर्द मुझे भी हो रहा है |
वो कितना मतलबी हो चला है की जख्मे अश्क भी छुपा रहा है |
तू प्यार से बात न कर न सही,
एक मुस्कान ही दे दे |
जख्म ए दिल पर मरहम न सही,
एक अरमान ही दे दे |
मरने से पहले सफलताओं के शिखर चूम जायेंगे |
रस्ते में आने वाली हर मुसीबत नया जूनून बनायेंगे|
तू याद कर न कर ओ बेदर्द ज़माने ,
हम दर्दे दिलों के हौंसले बँधाते नज़र आएंगे |
बस गम है तो इस बात का कि,
मुख से दोस्तों को शलाम ना भेज पाएंगे |
तेरे बिना दुनिया वीरान है हरजाई |
अपनों से तूने कैसी की है बेवफ़ाई|
बेवफ़ाई छोड़ के, वफ़ा की अदा दिखा जा |
मेरे साथी साथ अधूरे को निभाने तू आ जा |
दर्द ए दिल बातों से वयां नहीं हो रहा |
बिन तेरे खाना गले से नहीं उतर रहा |
आगे सुन मेरे भाई , क्या फ़रमाइश है आई ...
कोई भी शिकवा कोई भी गिला झेल जाएँगे|
पर तेरे बिन तो जीते जी मर जाएँगे |
तू हमारी फिक्र कर न कर ,
हम तो तुझे आख़िरी दम तक दिलो जान से चाहेंगे |
याद़ों में इतनी नरमी नहीं होती कि,
दिल की प्यास बुझा दे,
हम तो तुझे आसमां से भी वापस बुलाएँगे |
- by s.k.g.
achieve your life's smart goal.
GOD BLESS YOU.
GOD BLESS YOU.
नोट : नया पोस्ट जल्द किया जायेगा | हमारी नयी दिलकश पोस्ट को तुरंत पाने के लिए blog पर sign up करें | .... blog की सारी सामग्री जनसेवा में निशुल्क उपलब्ध है....
visit करके हमारा उत्साह बढ़ाने के लिए आपका बहुत - बहुत धन्यवाद |
keep smile.
जय हिन्द || वन्देमातरम् ||
** the next post will come soon..... **
visit करके हमारा उत्साह बढ़ाने के लिए आपका बहुत - बहुत धन्यवाद |
keep smile.
जय हिन्द || वन्देमातरम् ||
** the next post will come soon..... **